Computer SIkhe : Input device किसे कहते है |

nitish
0

 Computer Sikhe:  Input device किसे कहते है |

input device

What Is input Devicc | Input device किसे कहते है |

An input device is a piece of equipment used to provide data and control signals to an information processing system such as a computer or information appliance.
वैसा device जो कोई भी data को कंप्यूटर के अन्दर लेकर जाता है उसे इनपुट device कहते है |

दुसरे सब्दो में कहे तो : Input device के मदत से हम किसी भी आदेश को कंप्यूटर के अन्दर भेजते है |

input devises pictures


Functions of input devices(इनपुट device के कार्य )

इनपुट device के कार्य यह है की input device किसी भी data को कंप्यूट में भेजता है |
जैसे की हम keyboard से हम कोई button दबाते है तो वो इंस्ट्रक्शन अन्दर ले जाने के लिए input device keyboard का उसे करते है |

List Of input device 

Keyboard:- 

keyboard एक एसा device है जिसको हमलोग कंप्यूटर में कोई भी सब्द को लिखने के लिए उसे करते है |
keyboard Vertual key होता है |
keyboard में total 101 Button होता है | जिसमे से 12 Function Button होता है |

Read Also:-

Keyboard का खोज किसने किया :- 

की-बोर्ड का आविष्कार अमेरिका के क्रिस्टोफर लैथम शोलेज (Christopher Lathom Sholes) ने किया। उन्हें ‘father of the typewriter’ और ‘ inventor of the QWERTY keyboard ’ के नाम से जाना जाता है।

शोलेज द्वारा बनाये गए पहले टाइपराइटर में सभी अक्षर एक सीधी लाइन में लगे हुए थे यानी A,B,C,D .. के क्रम में। इस तरह के टाइपराइटर को इस्तेमाल करने पर बहुत सी ग़लतियाँ हो जाया करती थी जैसे एल्फाबेट्स का आपस में उलझ जाना, टाइपिंग स्पीड बहुत कम रहना और बटन दबाने में दिक्कत होना।

उस टाइपराइटर में बैकस्पेस बटन भी नहीं था, ऐसे में आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि उसका इस्तेमाल करना कितना मुश्किल रहा करता होगा।

क्रिस्टोफर इन सारी कमियों को दूर करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने सभी Keys को नए तरीके से व्यवस्थित किया। की-बोर्ड के इस नए रुप को QWERTY Keyboard कहा गया क्योंकि इस की-बोर्ड की पहली लाइन QWERTY से शुरु होती है।

keyboard 

Mouse:- 

माउस भी एक input device है जिसकी मदद से हम कोई खास location को दिखने के लिए किया जाता है |

Mouse की खोज किसने किया था |

कंप्यूटर माउस की खोज डगलस एंजेलबर्ट ( Douglas Engelbart ) ने बिल इंग्लिश (Bill English) की सहायता से सन 1960 के दौरान की तथा १९७० को इसका पेटेंट कराया गया। जब Douglas Engelbart ने माउस की खोज की थी उस समय डगलस स्टेनफोर्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट (Stanford Research Institute) में कार्य कर रहे थे।

Mouse 


Tags:-

types of input devices
input devises list
input devices and output devices
functions of input devices
input devises pictures
input devises pdf
keyboard input device
mouse input device

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top