pubg Unban : |
इसलिए ऐसा हो रहा है ताकि कुछ दिनों पहले मोदी जी ने फैसला लिया था जिसमें कि चाइनीज ऐप्स के बारे में कि जितने भी इंडिया में Chainnies app से चल रहे हैं सब को बैन किया जाए क्योंकि चाइनीज ऐप्स इंडिया की प्राइवेसी को कहीं ना कहीं प्रॉब्लम में डाल रही थी।
उसी दौरान मोदी जी ने सारे चाइनीस अप्प को बंद कर दिया था जिस पर भी शक लग रहा था या यह प्रॉब्लम कर सकती है तो उसी के साथ PUBG को भी बंद कर दिया।
Pubg LinkedIn Account |
हाल ही में Pubg के Offical Account से एक पोस्ट डाला गया है उसमे यह बताया गया है की |PUBG India के लिए कुछ वर्कर चाहिए |
इसे यह साफ़ होता है की Pubg अपनी कंपनी की india में लेकर आ रही है | इसका साफ़ मतलब यह है की जैसे ही कंपनी india में आयेगी पुब्ग india में unban हो जाएगी |
अगर दुसरे App की बात करे जैसे TIK-Tok और सारी जो भी apps थे | अगर उनके बारे में बात करे तो वो apps Ban होने के बाद अपनी Sarver भी india में बंद कर दिए थे |
लेकिन pubg के साथ एसा कुछ नही हुआ pubg ban होने के बाद भी अपना सर्वर को india में चालू रखा इसे यह उमीद है की हमलोग पुब्ग को फिर से Play Store पे देख पाएंगे