😇What is Command Prompt (Command Prompt क्या है ?)
Command Prompt क्या है ? CMD का ही फुल फॉर्म Command Prompt होता है। आप इसे विंडोज़ का सबसे पॉवरफुल टूल कह सकते है, यह एक विंडोज़ एप्लीकेशन है। Command Prompt, कमांड लाइन इंटरप्रेटर है। इसका मतलब यह है की इसे आप सिर्फ इसे कीबोर्ड की मदद से इसका इस्तेमाल कर सकते है। तथा आपके द्वारा दिया गया कमांड को यह उन फक्शन में कन्वर्ट करता है जिसे ऑपरेटिंग सिस्टम समझ सके।
Cool Command Prompt
Start
इस कमांड की मदद से आप आसानी से किसी भी प्रोग्राम को स्टार्ट कर सकते है।
Example: C:\>Start Chrome.exe
Copy Con
इस कमांड का इस्तेमाल डिफाल्ट बनाने में किया जाता है ! सबसे पहले ये कमांड लगाये फिर फाइल का नाम लिखिए और इंटर बटन को दबाइए फिर निचे में फाइल के बारे में लिखना है फिर ctrl+c or f9 दबा सकते है
Example: C:\>Copy Con Vidyapith
This is a best institute in your city
Ctrl+c
Type
sइस कमंड से आप copy con से बने हुए फाइल के बारे में पढ़ सकते है की उसके अन्दर क्या लिखा हुआ है
Example: C:\>Type File name
Dir
आप इस कमांड से आप अपने डायरेक्टरी के फाइल्स और फोल्डर को देख सकते है।
Example: C:\>Dir
Color
इस कमांड की से आप cmd के कलर को चेंज कर पायेंगे। यदि आप और अधिक जानना चाहते है तो C:\color /h से सभी attribute को देख पायेंगे।
Example: C:\>Color 0a ( 0 Background, a Text Color)
0 = black 8= Gray
1 = blue 9 = Light Blue
2= Green A = Light Green
3 = Aqua B = Light Aqua
4 = Red C = Light Red
5 = Purple D = Light Purple
6 = Yellow E = Light Yellow
7 = White F = Bright White
Echo
मैसेज प्रिंट करने के लिए echo कमांड का इस्तेमाल होता है।
Example: C:\>echo Welcome To Vidyapith Computer Classes
Del (Delete)
इसके नाम से ही पता चल रहा है इस कमांड का इस्तेमाल क्यों किया जाता है। जी! बिल्कुल इस कमांड का इस्तेमाल फाइल्स को डिलीट करने के लिए होता है।
Example: C:\>del file name
MKDIR/MD
mkdir का फूल फॉर्म मेक डायरेक्टरी होता है। आप इस कमांड की मदद से डायरेक्टरी बना पायेंगे।
Example: C:\>mkdir File name
RMDIR/RD
RMDIR का फूल रिमूव डायरेक्टरी होता है। आप इस कमांड की मदद से किसी भी फोल्डर को डिलीट कर सकते है।
Example: C:\>rmdir File name
CD Command
ईस कमांड से आप बने हुए फोल्डर के अन्दर जा सकते है और फिर उसके अन्दर कम कर सकते है
Example: C:\>cd File name
CD.. Command
ईस कमांड से आप फोल्डर के अन्दर होंगे तो उसे बहार आने का कमांड है
Example: C:\>Cd..
CLS
यह कमांड उन लोगो के लिए है जो साफ़ सफाई खूब पसंद करते है। CLS कमांड का इस्तेमाल स्क्रीन क्लियर करने के लिए होता है।
Example: C:\>cls
REN
इस कमांड का इस्तेमाल फोल्डर और फाइल्स को रीनेम करने के लिए होता है।
Example: C:/> Ren Old Name new name
FC: File Compares
इस कमांड की इस्तेमाल कर के हम दो फाइल जो copy con कमांड से बने हुए है उसे हम कोमपयेर कर सकते है
Example:- C:/>FC firstfilename secondfilename
SystemInfo : Information of System
इस कमांड के इस्तेमल कर के अप्प किसी भी कंप्यूटर के सारी जानकारी को जन सकते है अब वो क्या जानकारी है वो अप खुद कर के देख सकते है
Example:- c:/>Systeminfo
Shutdown
आप कमांड प्रांप्ट से बहुत आसानी के साथ कंप्यूटर को शटडाउन कर सकते है।
Example: C:\>Shutdown -S -T 20 -C "HI, I AM Nitsh roy, BY :D"
आप इस कमांड के मदद से कंप्यूटर को शटडाउन कर सकते है।
यदि आप नहीं चाहते की आपका कंप्यूटर बंद हो तो आप इस कमांड का इस्तेमाल कर सकते है।
यदि आपने शटडाउन कमांड को चला दिया है,और आप उसे रोकना चाहते है तो नीचे दिए हुए कमांड का इस्तेमाल कर सकते है।
Example: C:\>Shutdown /A
TASK
कमांड प्रांप्ट से किसी प्रोग्राम को क्लोज करने के लिए सबसे पहले आपको यह पता करना होगा की कौन-कौन से प्रोग्राम आपके कंप्यूटर में चल रहा है। इसके लिए आपको यह कमांड इस्तेमाल करना चाहिए।
C:\>tasklist
अब जब आपको यह पता चल गया कौन-कौन सा प्रोग्राम आपके कंप्यूटर में चल रहा है तो अब चाहिए जानते कैसे किसी प्रोग्राम को cmd(Command Prompt) से बंद कर सकते है। यहॉ पर में WindscribeService.exe नाम के process को Terminate करना चाहता हु इसके लिए बस आपको यह कमांड फॉलो करना होगा।
C:\>taskkill /im WindscribeService.exe -F
यहॉ पर /im का मतलब Image Name है, -f से मतलब ह, आप इस प्रोग्राम या सर्विस को फ़ोर्स क्लोज करना चाहते है।
ATTRIB
इस कमांड की इस्तेमाल कर के आप किसी भी dir से बने folder को छुपा सकते है
अगर आपको folder को छुपाना है तो +h लिखिए और अगर folder को फिर से देखना है तो –h
लगाना है
Example: C:/>Attrib +h filename - For Hide file
